शिक्षा के मंदिर में बच्चे ज्ञान अर्जन करने के लिए आते हैं लेकिन एक ऐसे ही शिक्षा के मंदिर,प्राइमरी स्कूल में चोरों ने खाना पकाने के बर्तन ,सिलेंडर ,चावल की बोरी इत्यादि चोरी कर लिये पुलिस ने इन दोनों चोरों को धर दबोचा है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : सरकारी पाठशाला पर यूं तो लिखा होता है “शिक्षार्थ आइये,सेवार्थ जाइये” लेकिन दो युवक कुछ अलग ही मंसूबों के साथ स्कूल में पहुंचे इन्होने स्कूल का ताला तोड़कर न केवल भिगोने,परात,चावल की बोरी,गैस सिलिंडर चोरी किया बल्कि भिगोने के ढक्कन तक अपने साथ ले गये
अब बारी पुलिस की थी जिसने इन्हें सबक सिखाते हुये माल सहित गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलायी है
देहरादून के एक प्राइमरी स्कूल में दो चोरों ने भिगोने,परात ,गैस सिलेंडर और चावल की बोरी ही चोरी नहीं की बल्कि वह भिगोने का ढक्कन तक साथ में चोरी कर ले गए
यह मामला है राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर देहरादून का जहां की प्रधानाध्यापक अनुपमा डोभाल ने स्कूल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर चोरी किए जाने के बारे में थाना क्लेमेंट टाउन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था
और जब पुलिस इस मामले में चोरों के पीछे लगी तो आखिरकार दोनों चोर चोरी के सामान के साथ धर दबोचे गए हैं
नाम पता अभियुक्त गण
1- आसिफ अंसारी उर्फ आशु पुत्र जाकिर अंसारी निवासी- ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 23 वर्ष
2-कमल कुमार उर्फ चार्ली पुत्र नरेश कुमार मूलनिवासी -कुकड़ा नई मंडी निकट बालाजी मंदिर मुजफ्फरनगर हाल पता सुभाष नगर निकट गुप्ता स्टोर देहरादून उम्र 25 वर्ष
बरामद माल का विवरण
1- दो भिगोने बडे
2-एक परात
3-एक ढक्कन भिगोना
4-एक गैस सिलेंडर इंडेन
5-एक बोरी चावल
पुलिस टीम
1- SSI शोएब अली
2- कांस्टेबल 899 भूपेंद्र कुमार
3- कांस्टेबल 914 सुनील पवार
4- कांस्टेबल किरण एसओजी