DehradunUttarakhand

हंस ने बढ़ाया ‘हाथ’, तो बेटियों के ‘हाथों में रची मेहंदी’, टिहरी के भिलंगना में हुआ समारोह

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

New Tehri : टिहरी गढ़वाल भिलंगना के पूर्व जिला पंचायत सदस्य और हंस फाउंडेशन के संयोजक केदार बर्त्वाल ने बताया की Covid -19 महामारी के दौरान जहां विकासखंड भिलंगना का जनमानस बहुत सी समस्याओं से जुझ रहा था

उस कठिन परिस्थितयों में हंस फाउंडेशन जनमानस क़े लिए एक आशा की किरण के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहा था

इन विपरीत परिस्थितियों और महामारी के दौर में “नर सेवा,नारायण सेवा” के भाव से हंस फाउंडेशन द्वारा खाद्य सामग्री,कपड़े, दवाईयां स्वास्थय सामग्री, सोलर लाइट आदि  वितरित की गयी

 इस कार्य क़े साथ-साथ निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को अपनी पुत्री की शादी हेतु हंस फाउंडेशन द्वारा वर-कन्या को वस्त्र एवं आर्थिक सहायता दी जाती रही है।

इसी क्रम में हंस फाउंडेशन द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में असमर्थ व्यक्तियो की मदद उनकी पुत्रियों की शादी हेतु सहायता देकर की गई।

इस पुण्य व नेक कार्य हेतु क्षेत्रवासियों ने भोले महाराज व माता मंगला का आभार प्रकट किया।

हाल ही में संपन्न हुई शादीयां 
 रीना ग्राम- थार्ती, नैलचामी, टिहरी गढ़वाल 
अंजली,ग्राम-चक्रगाँव, टिहरी गढ़वाल भिलंगना
 मोनिका,ग्राम-पनेली, टिहरी गढ़वाल भिलंगना
 पूजा,ग्राम-चामी,नैलचामी, टिहरी गढ़वाल

के परिवारों द्वारा हंस फाउंडेशन एवं केदार बर्त्वाल संयोजक हंस फाउंडेशन का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कनकपाल बंगारी,राजेन्द्र सजवाण ,राकेश भट्ट ,अमेन्द्र बिष्ट ,महिताप बुटोला ,राजेन्द्र राणा ,प्रेम सिंह गुसाईं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!