कांग्रेसियों का जोश ‘हाई’,हरीश रावत ने डोईवाला में की पदयात्रा की अगुवाई
उत्तराखंड के चुनावी मौसम में रैली,पदयात्रा और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है
इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने आज महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर डोईवाला में पदयात्रा निकाली
जिसमें कईं बड़े नेताओं ने भाग लिया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत की अगुवाई में आज डोईवाला में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली
जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हुए
‘डोईवाला’ में कुछ भी हो असर ‘देहरादून’ पर होता है
हरीश रावत ‘बड़े नेता’ यूं ही नही कहलाते हैं
वो राजनीती की चाल और बारीकियों को बहोत महीन तरह से जानते-बूझते हैं
आज अपने संबोधन में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के शासन में “महंगाई” की मार से त्रस्त जनता के साथ खड़ी है
उन्होंने कहा कि डोईवाला में कुछ भी होता है तो उसका सीधा असर देहरादून में होता है
इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि डोईवाला की राजनीती उत्तराखंड की पॉलिटिक्स को प्रभावित करती है
यही वजह है कि वो डोईवाला में सक्रीय नजर आ रहे हैं
ये लगाये नारे
भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ
जनता क्यों चिल्लाई है कमरतोड़ महंगाई है
जुमले बाजो की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी
खा गई राशन पी गई तेल भाजपा सरकार हो गई फेल
पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से
देश का झंडा तिरंगा नहीं चलेगा दोरंगा
कांग्रेस सेवादल ने किया तिरंगे का ध्वजारोहण
आज सुबह डोईवाला के गुरुद्वारा श्री लंगर हॉल के परिसर में सभी कांग्रेसी इकट्ठे हुए हरीश रावत के द्वारा तिरंगे झंडे को फहराया गया
जिसके बाद “बंदे मातरम” का गान हुआ
अपने संक्षिप्त संबोधन में हरीश रावत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से महंगाई के मुद्दे पर फोकस करते हुये सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने का आहवान किया
इसके बाद पदयात्रा डोईवाला चौक के लिए चल पड़ी
ये कांग्रेसी रहे उपस्थित
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व राज्यमंत्री स्तर सुशील राठी,पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री अनिल सैनी,
परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,कांग्रेस महिला सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,उमेद बोरा,ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी,
मोहित उनियाल,मधु थापा,पुरुषोत्तम,शेर सिंह पाल,रणजीत सिंह बॉबी,राहुल सैनी,नवीन मिश्रा,अंकित तिवारी,संजय खत्री,अश्विनी बहुगुणा,करतार नेगी,लक्ष्मण बिष्ट,
अब्दुल रज्जाक,हाजी अमीर हसन,अखलाक साबरी,भारत भूषण कौशल,गोपाल शर्मा,सोनी कुरैशी,संगीता तोमर,अजय सैनी,सावन राठौर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदयात्रा में शामिल हुये