DehradunPoliticsUttarakhand

21 Years 21 Questions : उत्तराखंड राज्य स्थापना के “21 साल” पुरे होने पर आम आदमी पूछेगी “21 सवाल”

21 Years 21 Questions

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 21 साल होने के अवसर पर

आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन

करने के साथ ही राजनैतिक दलों से 21 सवाल पूछेगी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

दोनों बड़े विपक्षी दलों पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने उत्तराखंड में

पिछले 21 सालों में हुई दुर्दशा पर दोनों राजनैतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

आप प्रवक्ता ने कहा दोनों ही दलों ने पिछले 21 सालों में प्रदेश को

दुर्दशा की राह पर चलाते हुए विकास से कोसों दूर कर दिया।

दोनों ही दलों को उत्तराखंड की जनता ने बारी-बारी सेवा का मौका दिया

लेकिन दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया।

21 Years 21 Questions

उन्होंने कहा चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दल कभी भी उत्तराखंड

के विकास को लेकर ,यहां के लोगों की बेहतरी को लेकर कोई नीति नहीं बना पाए

जिसके चलते,उत्तराखंड बने पिछले 21 सालों में आज भी बेरोजगारी चरम पर है,

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बुरे हाल हैं। शिक्षा के हालत बद से बदतर हो गए।

अगर विकास हुआ तो राजनैतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं का जो,

सीधे तौर उत्तराखंड के लोगों के हकों पर बंदरबांट का मामला है।

कर्नल अजय कोठियाल करेंगें चार्जशीट जारी

आप प्रवक्ता ने कहा,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कल 21 वें

स्थापना दिवस पर ,सूबे के 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेंगे

और पिछले 21 सालों में सूबे की जनता के साथ हुए अत्याचार और

छलावा को लेकर जनता के 21 सवालों को लेकर ,सरकार से सवाल पूछेगी।

21 Years 21 Questions

आप कार्यकर्ता राज्य बने 21 साल पूरे होने पर 21 सवाल कल

अपने प्रदर्शन के दौरान दोनों राजनैतिक दलों से पूछेगी।

इसके अलावा कल आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल,

मंसूरी में शहीद स्थल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे

और इस दौरान वो पिछले 21 सालों में दोनों ही राजनैतिक दलों

की गैरजिम्मेदारी को लेकर एक चार्जशीट भी जारी करेंगे।

प्रदेश की आम जनता से हुआ छलावा

आप प्रवक्ता ने कहा,शहीदों ने जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य

का निर्माण का सपना देखा था अगर आज भी वो ऊपर से देखते होंगे तो रोते होंगे।

21 Years 21 Questions

उन्होंने कहा उत्तराखंड के लोगों,महिला शक्ति,युवा,बुजुर्गों ने यहां

के लोगों के बेहतर जीवन के लिए सपना देखा,अपनी शहादत दी

लेकिन आज भी हालत बदले नहीं जिसके लिए दोनों ही राजनैतिक दलों के लोग और मुखिया जिम्मेदार हैं।

उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाते हुए कहा,सत्ता के नशे में पिछले

पांच सालों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया,

बेरोजगारी में उत्तराखंड पहले स्थान पर काबिज हो गया,

यहां की मातृशक्ति पर लाठी चार्ज किया,बेरोजगार लोग सड़कों

पर रोजाना प्रदर्शन कर रहे जो सीधे तौर पर उत्तराखंड की पिछले

21 सालों की दुर्दशा और दोनों राजनैतिक दलों की कारगुजारियां बताने के लिए काफी है।

21 Years 21 Questions

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!