National

Shri Ramayana Yatra Circuit : “रामायण सर्किट ट्रेन” करायेगी श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन,AC डीलक्स ट्रेन आज हुई रवाना

Shri Ramayana Yatra Circuit

भारतीय रेलवे ने घरेलु पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये

“देखो अपना देश” कार्यक्रम के तहत “श्री रामायण सर्किट” ट्रेन का आज से शुभारंभ किया है

IRCTC started new deluxe AC tourist train for Sri Ramayan Circuit

यह ट्रेन भगवान राम के प्रति आस्थावानों के लिये बेहद खास होगी

जो श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की सैर करायेगी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

नयी दिल्ली : The Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC)

रामायण सर्किट पर डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कर रही है

सोलह रात और सत्रह दिन की इस यात्रा के लिए 132 यात्री आज रवाना हो रहे हैं

यात्रियों के उत्साह को देखते हुये इसका अगला टूर 12 दिसंबर को तय किया गया है 

क्या है श्री रामायण सर्किट Shri Ramayana Yatra Circuit

यह टूरिस्ट ट्रेन 17 दिनों के 7500 किलोमीटर के सफर में

श्री रामायण सर्किट को कवर करेगी

इसकी शुरुआत दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से होगी

Sri Ramayan Train started by IRCTC

इस यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.

अयोध्या से ये ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान

और नेपाल स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे।

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा.

काशी के बाद ट्रेन चित्रकूट और नासिक के टूर के बाद अगले पड़ाव

किष्किंधा नगरी हम्पी के लिये रवाना होगी

जहां हनुमान जन्मस्थल के दर्शन किये जा सकेंगें

इस यात्रा का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा

जहां से सत्रह दिन की यात्रा पूरी यह ट्रेन वापस

नयी दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

Shri Ramayana Yatra Circuit

Dining Restaurant of Sri Ramayan Train of Indian Railway

 

जरा खासियत भी जान लीजिये

यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पूर्णतया वातानुकूलित

(Fully Air Conditioned) है

ट्रेन में पैसेंजर कोच के अतिरिक्त दो डाइनिंग रेस्त्रां (Dining Restaurant ),

मिनी लाइब्रेरी,मॉडर्न टॉयलेट्स,शावर क्यूबिकल्स (Shower Cubicle)

आदि की सुविधा है.

सुरक्षा के लिये सिक्योरिटी गार्ड के साथ सीसीटीवी इलेक्ट्रॉनिक लॉकर की भी व्यवस्था है

कितनी है टूर पैकेज की कीमत

इस डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के फर्स्ट एसी का किराया 102095 रुपये

प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी का किराया 82950 प्रति व्यक्ति है

इस टूर पैकेज की कीमत में शाकाहारी भोजन,सड़क मार्ग से

वातानुकूलित बसों के द्वारा दर्शन,वातानुकूलित होटल में स्टे,

गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध होगी

Shri Ramayana Yatra Circuit

कोविड प्रोटोकॉल का पालन

आईआरसीटीसी के अनुसार पूरी यात्रा के दौरन सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा

ट्रेन को समय-समय पर सैनिटाइज किया जायेगा

यात्रियों को हैंड ग्लव्स,सैनिटाइजर वाली एक सेफ्टी किट दी जायेगी

ट्रेन से यात्रा के लिये 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लिये

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी आवश्यक होगी

Shri Ramayana Yatra Circuit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!