DehradunPoliticsUttarakhand

Harish Rawat Doiwala Election : तो क्या डोईवाला से इलेक्शन लड़ेंगें पूर्व सीएम हरीश रावत ?

Harish Rawat Doiwala Election

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला के एक गांव

में न केवल चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया

बल्कि उन्होंने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में रात भी बितायी

तो क्या हरीश रावत वाकई डोईवाला से चुनाव लड़ने जा रहे हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से वरिष्ठ पत्रकार

रजनीश प्रताप सिंह ने खास बातचीत की

जिसके प्रमुख अंश इस प्रकार हैं

रजनीश प्रताप सिंह -उत्तराखंड के ‘भृगु ऋषि’ हरीश रावत

डोईवाला पहुंचे हैं. क्या कारण है इसका ?

हरीश रावत – मैं यहां लोगों से भेंट मुलाकात करने आया हूं

मैं यहां (हरिद्वार सीट से) सांसद भी रहा हूं बड़ी मदद मिली है

यहां उत्तराखंड की एक नयी संस्कृति विकसित हुई है

Harish Rawat Doiwala Election

लोग अपने परंपरागत गांव छोड़कर आये,बसे

किस तरह यहां लोगों ने अपने आप को ढाला है

समाज पर उसका क्या प्रभाव पड़ा है

एक नयी तरह की संस्कृति विकसित हुई है

वह समझना बहुत जरूरी है

उत्तराखंड में नए तरह के डेमोग्राफिक आइलैंड बने हैं उन्हें समझना

और उनसे संवाद रखना बहुत जरूरी है

यह नए उत्तराखंड की रचना और तरक्की के लिए आवश्यक है

रजनीश प्रताप सिंह – आप बाबा केदार से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद लेकर आए हैं

तो क्या आप मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं ?

हरीश रावत (हंसते हुये) -मुख्यमंत्री बनना जनता और पार्टी के हाथ में है

अभी केदार बाबा तो एंट्री पास के लिए गया था

बाकी पार्टी के हाथ में हैं

Harish Rawat Doiwala Election

रजनीश प्रताप सिंह – डोईवाला बड़ी खास सीट है

क्या हम मान कर चलें कि आप डोईवाला से इलेक्शन लड़ रहे हैं ?

हरीश रावत – डोईवाला से मेरा अच्छा नाता है

एक बार सोचा था कि मैं यहां (डोईवाला) से इलेक्शन लड़ूं

लेकिन फिर अब परिस्थितियां बदल गयी हैं

नये लोग काम कर रहे हैं उनका नेतृत्व आगे आना चाहिए

Harish Rawat Doiwala Election

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!