PoliticsUttarakhand

Narendra Modi Kedarnath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को करेंगें केदारनाथ में श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन

Narendra Modi Kedarnath Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आएंगे

इस दौरान वह श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करने के

साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिए

व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

रजनीश सैनी

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएंगे

प्रधानमंत्री श्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

इसके बाद वे श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे

और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे

Narendra Modi Kedarnath Visit

2013 आपदा के बाद हुआ समाधि का पुनर्निर्माण

2013 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है।

संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है,

जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है।

प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर पूरे हो चुके और अभी जारी कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगे।

पीएम मोदी करेंगें जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से एक विशेष लगाव है

दुनिया भर के हिन्दुओं की आस्था के बिंदु श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण

कार्यों की वो लगातार मॉनिटरिंग करते रहे हैं

इस बार के दौरे पर वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे हैं

Narendra Modi Kedarnath Visit

130 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

वे पूरी हो चुकी प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे,

जिनमें सरस्वती पुश्ता दीवार आस्थापथ और घाट,

मंदाकिनी पुश्ता दीवार आस्थापथ,

तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं।

इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

180 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगें आधारशिला

प्रधानमंत्री संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र,

प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो अतिथि गृह, पुलिस स्टेशन,

कमान एवं नियंत्रण केंद्र, मंदाकिनी आस्थापथ,कतार प्रबंधन और

वर्षा आश्रय तथा सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित विभिन्न

परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे,

जिनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से अधिक है।

Narendra Modi Kedarnath Visit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!