Doiwala Kisan Rail Roko : डोईवाला में रेल रोको आंदोलन के तहत पटरी पर उतरे प्रदर्शनकारी किसान
Doiwala Kisan Rail Roko
संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज देश भर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है
इसी के मद्देनजर डोईवाला इकाई ने भी रेलवे स्टेशन और रेलवे पटरी पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107
Doiwala Kisan Rail Roko
देहरादून : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज
देशभर में रेल रोको आंदोलन चलाया जा रहा है
इसी आंदोलन के तहत डोईवाला इकाई ने भी अपना विरोध जताया है
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान
मोर्चा के बैनर तले एक व्यापक आंदोलन चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन चलाया गया है
आज क्या हुआ
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के पदाधिकारी आज गन्ना समिति डोईवाला में एकत्रित हुए
जहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे यहां किसानों ने अपने बैनर के
साथ तीन कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
Doiwala Kisan Rail Roko
इसके बाद किसान रेलवे की टिकट खिड़की के सामने दरी बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे
जैसे ही शताब्दी ट्रेन वहां से गुजरी किसान रेल की पटरी पर आ गए
और हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे
और हुई रस्साकशी
शताब्दी ट्रेन आज दोपहर 12:35 पर डोईवाला पहुंची इस ट्रेन
के पहुंचते ही टिकट विंडो के पास दरी पर बैठे आंदोलनकारी
किसान रेलवे ट्रेक की तरफ दौड़े
मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी तुरंत
एक्शन लेते हुये प्रदर्शनकारियों को चारों ओर से घेर लिया
इस बीच ट्रेन की तरफ जाने का प्रयास करने वाले आंदोलनकारी
को पुलिस सुरक्षाकर्मी ने वापस पीछे की ओर धकेल दिया
विरोध प्रदर्शन में यह रहे शामिल
आज के रेल रोको विरोध प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा के
संयोजक सरदार ताजेन्द्र सिंह ताज, सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ,
उमेद बोरा, सरदार दलजीत सिंह, सरदार बलबीर सिंह ,
मनोज नौटियाल ,परवादून कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी
, जाहिद अंजुम ,याकूब अली और एडवोकेट बिरेंदर पेगवाल आदि शामिल रहे
Doiwala Kisan Rail Roko