(तेल का खेल) विदेशी महिला,वाट्सएप्प,शादी और तेल,जानिये देहरादून के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का पूरा खेल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
Dehradun उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने विदेशी महिला बनकर भारत में व्यापार और शादी का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक नाइजीरियन व एक महिला सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी आम जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को हड़पने के लिए अपराध के नए-नए तरीके अपना रहे हैं कुछ साइबर अपराधी मेट्रोमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर शादी का झांसा देकर साथ ही व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं
इसी तरह की एक शिकायत देहरादून के प्रकाश नगर निवासी सुनील ने साइबर क्राइम पुलिस देहरादून को की
विदेशी महिला से शादी का लालच पड़ा महंगा
सुनील ने बताया कि भारत मैट्रिमोनी साइट “ BHARAT MATRIMONY SITE” के माध्यम से उसे एक विदेशी महिला का शादी का प्रस्ताव आया जिसके साथ उसकी व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से बातचीत होने लगी यह बातचीत आगे बढ़ी तो नौबत शादी की आ गई दोनों ने आपस में शादी को लेकर सहमति बनाई
‘तेल’ के चक्कर में ‘पानी’ की तरह बह गया पैसा
इस विदेशी महिला ने कहा की लॉक डाउन होने की वजह से वह भारत आने में असमर्थ है
इसी बीच इस विदेशी महिला बनकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने सुनील को भारत में Aquadin Herbal Oil , केसर युक्त ऑयल जो कि जानवरों के ताकत की दवाइयों में प्रयोग होता है,का बिजनेस करने का आईडिया दिया
उसने इस तेल के बिजनेस में भारी मुनाफा कमाने की बात कही इसके बाद उस विदेशी महिला द्वारा वरली (मुम्बई) स्थित व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता सुनील का ई-मेल और फोन से सम्पर्क कराया गया ।
शिकायकर्ता सुनील द्वारा उनकी बातो में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर Aquadin Herbal Oil खऱीदने हेतु विभिन्न किस्तो में कुल 17,10,000/- (सतरह लाख दस हजार) उनके बताये गये खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी
इस क्राइम केस के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी एक पुलिस टीम तत्काल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य रवाना की गयी
ये आरोपी बेहद शातिर किस्म के थे उनको तलाश करना मुश्किल होने पर एसटीएफ से महिला सब-इंस्पेक्टर निर्मल भट्ट को नाईजीरियन महिला मित्र से जान पहचान व तलाश के लिये भेजा गया। Digital Footprints व काफी Analysis के बाद इन आरोपियों को Kingstone Serien pune स्थित Flat में रहना Trace किया गया
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से बीती 20 सितम्बर को पुणे महाराष्ट से गिरोह के सरगना नाईजीरियन अभियुक्त सहित 01 महिला को Kingstone Serien pune स्थित Flat से व एक अन्य पुरुष अभियुक्त को उन्दारी चौक पूणे से गिरफ्तार किया गया, जिसका स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया गया ।
पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उनके सहयोगी जो फेस बुक, मैट्रोमोनियल साइट एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विदेशी महिला बनकर विभिन्न लोगों को दोस्ती, विवाह,विदेश से व्यापार कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं
इस धोखाधड़ी में अभियुक्त रमेश जिसकी पूणे में OM COMMUNICATION नाम से मोबाईल की दुकान है, उक्त अभियुक्त का महिला अभियुक्ता से सम्पर्क होने पर लालच में आकर फर्जी आईडी पर कई सिमकार्डों को प्रिएक्टिवेट कर अपने सह अभियुक्तो को प्रदान करता था, जो कि अब तक विभिन्न कम्पनियों के कई सिम उपलब्ध करा चुका था जिसके लिये उसे कमिशन मिलता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Swaranlata Barnabas Minz D/O Barnabas Minz R/O Flat no-602 Kingstone Serien, handiwadi, pune, Maharashtra. ( Originally of Jharkhand)
2- Nwaokoro Chike Stanley R/O Flat no-602 Kingstone Serien, handiwadi, pune, Maharashtra.
3- Ramesh S/O Ghevar Ram R/O Jodhpur Rajashtan At present Flat no 07 C/O Bharti Lovdari Chowk Near PNB Bank Bharti Society Kondwa Pune Maharashtra.
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 10 (घटना में प्रयुक्त)
2- 18 एक्टिव सिम कार्ड (विभिन्न कम्पनियों के फर्जी आईडी मे प्राप्त)
3- 58 सिम कार्ड (विभिन्न कम्पनियो के)
4- लैपटॉप- 01 (Lenovo)
5- आधार कार्ड 08 (अभियुक्त एवं अन्य व्यक्तियो के)
6- पासपोर्ट -03 (01 पासपोर्ट नाईजीरियन अभियुक्त व 02 महिला अभियुक्त का)
7- चैकबुक – 14 (अपराध में प्रयुक्त बैंक खातो से सम्बन्धित )
8- पासबुक – 01
9- नैट सैटर वाई फाई-02 (इन्टरनेट प्रयोग हेतु)
10- वाई फाई रूटर – (इन्टरनेट प्रयोग हेतु)
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक विकास भारद्वाज
2- उ0नि0 निर्मल भट्ट
3- उ0नि0 हिम्मत सिंह
4- हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट
5- कानि0 मनोज बेनीवाल
6- Technical Team/ एसटीएफ
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे फेसबुक/अन्य सोशल साइट्स पर अंजान व्यक्ति/महिला से दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करने और किसी भी प्रकार के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये।
किसी भी प्रकार के लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।