Dehradun

( वीडियो ) डोईवाला हॉस्पिटल पहुंची “एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस”,जल्द उपलब्ध होंगी सेवा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : आज रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पर एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस पहुंची है।अभी इसे तैयार होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

चलता-फिरता हॉस्पिटल है ये एम्बुलेंस :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त है।इसमें वेंटीलेटर (Ventilator) की सुविधा है।

इसमें एक पैरा-मॉनिटर (Paramonitor) लगा है जो मरीज के शरीर की पांच महत्वपूर्ण रीडिंग को डिस्प्ले करेगा।मरीज का ईसीजी भी इसमें किया जा सकता है।

यह पूरी तरह वातानुकूलित (Fully Air-Conditioned) है।जिसमें पंखें भी फिट हैं

।सुरक्षा की दृष्टि से यह एम्बुलेंस सीसीटीवी (CCTV Camera) युक्त है।

इसके साथ ही इसमें अग्निशमन उपकरण (Fire Extinguisher) भी लगा है।निर्बाध विधुत आपूर्ति के लिए इसमें इन्वेर्टर फिट है।

आवश्यकता पड़ने पर इसे चार्जिंग लीड के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।

यह एम्बुलेंस पूर्व सीएम और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा विधायक निधि (MLA Fund) से उपलब्ध करवायी गयी है।

अभी इसके रजिस्ट्रेशन और मेडिकल उपकरण,मशीनों इत्यादि की फिटिंग में लगभग एक सप्ताह का समय और लग सकता है। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत इसे फ्लैग ऑफ कर लोकार्पित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!