DehradunUttarakhand

( दर्दनाक मौत ) पिकनिक मनाने गये देहरादून के युवक को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : आज देहरादून में पिकनिक मना रहे युवकों पर हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर देहरादून के तीन युवक सोडा-सरौली के गूलरखाला के जंगल में पिकनिक मनाने गये थे।

यह स्थान माल देवता फायरिंग रेंज से कुछ दुरी पर है।मौज-मस्ती और एन्जॉयमेंट के इरादे से गये तीनों दोस्तों के होश तब उड़ गये जब देखते ही देखते हाथियों के झुंड से अचानक उनका सामना हो गया।

सामने जंगली हाथियों का झुण्ड देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।एकाएक झुंड के हाथी हमलावर हो गये।

आधा दर्जन भर जंगली हाथियों के इस झुंड ने इनमें से एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया और उसे सूंड से उठाकर धरती पर पटक दिया।हाथियों के इस हमले में देहरादून के 25 वर्षीय युवक शहबाज खान की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह घटना शाम लगभग 5:30 बजे हुई।मृतक शहबाज देहरादून के क्लेमेंट टाउन का रहने वाला था।

इस घटना की सूचना मिलने पर जंगलात के अधिकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटनाक्रम और घटनास्थल का ब्यौरा इकठ्ठा किया।

एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को दून हॉस्पिटल लाया गया जहां उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!