( नई शिक्षा निति ) 5 साल में प्राइवेट स्कूल में एनरोलमेंट बढ़ा 29 % ,शिक्षाविदों ने किया डोईवाला में मंथन

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-Rajneesh Saini
देहरादून : नयी शिक्षा निति को लेकर आज डोईवाला में शिक्षाविदों ने एक संघोष्ठी के माध्यम से विचार-मंथन किया।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मान स्वरुप फूल-माला और शॉल भेंट किया गया।
आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में जनसेवा समिति के तत्वाधान में “नयी शिक्षा निति” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सुमेर चंद रवि ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये कहा कि देश की शिक्षा निति वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होनी आवश्यक है।
आयोजक दिगम्बर सिंह नेगी ने कहा कि बुद्धि केवल अमीर के महल में ही नही बल्कि एक गरीब के झोपड़े में भी हो सकती है।पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
डीबीएस (पीजी) कॉलेज देहरादून के पूर्व प्रोफेसर डॉ करनैल सिंह रंधावा ने कहा कि ये देश एक बहुसंस्कृति,बहुभाषी है।विविधताओं से भरपूर इस देश की शिक्षा निति इन सभी बिंदुओं पर समावेशी होनी चाहिये।पिछले 5 सालों में प्राइवेट स्कूल में बच्चों के एनरोलमेंट में 29 % की वृद्धि देखी गयी है।
डॉ राजेश पाल ने कहा कि शिक्षा वो है जो मस्तिष्क में तार्किक शक्ति पैदा करे।उन्होंने ज्योतिबा फुले और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी स्मरण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।
इन्हे किया गया सम्मानित :–
जे पी चमोला,राजेंद्र सिंह बिष्ट,तरुण कांत, उमेद सिंह नेगी,बृजमोहन गौड़,एस के सचान
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सैनी ने किया।
इस अवसर पर सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,मनीष धीमान,विक्रम सिंह नेगी,पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी,वेद प्रकाश कंडवाल और अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे।