HealthNational

( हेल्थ ) केरल में निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत,केंद्र सरकार ने भेजी जांच टीम

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

केरल : केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के संक्रमण के कारण एक बारह वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गयी है।इस बच्चे का यहां के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।इसे 1 सितम्बर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

इस बच्चे में निपाह वायरस के संक्रमण के लक्षण थे।एनआईवी पुणे ने इस बात की पुष्टि की है कि केरल से लिए गए सैंपल का रिजल्ट निपाह पॉजिटिव आया है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्थिति का आंकलन शुरू कर दिया है।

188 व्यक्ति इस बच्चे के प्राइमरी कांटेक्ट में आये हैं।जिनमें से 20 व्यक्ति हाई-रिस्क केटेगरी में रखे गये हैं।

अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरुरत नही है लेकिन एहतियात बरतने जरुरी हैं।

इस बच्चे की परिवार में से फिलहाल किसी में इस प्रकार के संक्रमण के कोई लक्षण नही हैं।मृत लड़के के घर के तीन किलोमीटर दायरे में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

केंद्र सरकार ने एक टीम केरल भेजी है जो इस बारे में जांच करेगी।

क्या है निपाह वायरस ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार निपाह वायरस (NiV) एक ज़ूनोटिक वायरस ( zoonotic virus) है जो जानवर से मनुष्य में फैलता है।

यह संक्रमित भोजन और सीधे व्यक्तियों के बीच भी ट्रांसमिट हो सकता है।

निपाह वायरस की पहचान सबसे पहले 1999 में मलेशिया में सूअर पालकों में हुई थी।

family Pteropodidae के फ्रूट बेट यानि चमगादड़ इसका प्राकृतिक होस्ट है।जिसकी लार यानि saliva में यह पाया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!