EntertainmentNational

( KBC-13 ) “7 करोड़ रुपये के लिये”,इस सवाल का जवाब नही दे पायी थी हिमानी बुंदेला,बनी सीजन की “पहली करोड़पति”

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

नई दिल्ली : देश का पॉपुलर रियलिटी टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” अपने तेवर और कलेवर के साथ नये सीजन-13 के रूप में सामने है।

इस सीजन की पहली करोड़पति हैं,आगरा की रहने वाली हिमानी बुंदेला जो कि एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दस साल पहले एक हादसे में उनकी आँख की रोशनी चली गयी थी। वह एक मैथ्स टीचर हैं। वह एक एकेडेमी खोलना चाहती हैं जिसमें हैंडीकैप्ड बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारी करायी जा सके।

फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के दौरान पूछे गए ये सवाल

फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के दौरान उनसे तीन सवाल पूछे गए ।

पहला सवाल था- ‘माप की इन इकाइयों में से किसका वैल्यू सबसे छोटा है ?’

इसका सही जवाब था – ‘मिलीमीटर

इसके बाद दूसरा सवाल पूछा गया।

दूसरा सवाल था- ‘हाल ही में किस सेलिब्रिटी कपल की शादी हुई है ?’

इसका सही जवाब था- ‘वरुण धवन, नताशा दलाल’।

इसके बाद तीसरा सवाल पूछा गया ।

तीसरा सवाल था- ‘किस देश के नेशनल फ्लैग में सबसे कम रंग हैं ?’

इसका सही जवाब था- ‘बांग्लादेश

इसके बाद के सवालों के वो सही जवाब देती गयी।एक करोड़ का यह था प्रश्नः— द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस छद्मनाम का उपयोग किया था ?

– वेरा एटकिंस
– क्रिस्टीना स्कारबेक
– जुलीएन आईस्नर
– जीन-मैरी रेनियर

इसका सही जवाब था —जीन मेरी रेनियर

7 करोड़ रुपये के लिए हिमानी बुंदेला से पूछा गया ये सवाल-

सवाल: डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत किए गए थीसिस का शिर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टर की उपाधि दी गई थी ?

A. द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया

B. द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी

C. नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया

D. द लॉ एंड लॉयर्स

सही जवाब: ऑप्शन ‘B’ यानी ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!