वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : साल भर चलने वाली रूटीन कार्रवाई के साथ ही बीते कुछ हफ़्तों से लगातार डोईवाला पुलिस चुन-चुनकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को जेल के सींखचों के पीछे भेजने में जुटी है।
इसी अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत नशे के तस्करों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कल सतनाम ढाबे के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस टीम ने अरविंद कश्यप पुत्र सुनील निवासी ब्रह्मपुरी थाना दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश और अश्वनी कश्यप पुत्र जितेंद्र कश्यप निवासी बंगला कॉलोनी दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश को 05 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में जौलीग्रांट चौकी प्रभारी,एसआई विनोद कुमार के साथ कॉन्स्टेबल शशिकांत और कॉन्स्टेबल अतुल चौहान शामिल रहे।