CrimeDehradun

( वीडियो देखें ) डोईवाला पुलिस ने दुकान में चोरी के आरोपी को धर दबोचा,सामान सहित गिरफ्तार

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : डोईवाला पुलिस की दौड़-धूप आखिरकार कामयाब हो गयी।यहां मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान से सामान चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद धर-दबोचा है।

कब और कहां हुई ये चोरी :–

डोईवाला में गोवर्धन मंदिर के नजदीक और दीपचंद समोसे वाले के सामने “शंटी भाई” के नाम से मशहूर राजीव कक्क्ड़ के बेटे की दुकान है।”जय गुरु जी ट्रेडर्स” के नाम से इस दुकान को अभिषेक कक्क्ड़ चलाते हैं।

इसी महीने की पहली तारीख यानि 31 जुलाई/1 अगस्त की रात्रि/सुबह 2:15 बजे एक चोर अभिषेक की दुकान के शटर के ताला एक रॉड की मदद से तोड़ देता है।

इससे पहले यह चोर अपनी बाइक इस दुकान के सामने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की पार्किंग में खड़ी करके आता है।मौका देखकर यह चोर दुकान के भीतर दाखिल होकर अंदर से शटर बंद कर लेता है।

इसके बाद यह इत्मीनान से दुकान का सामान एक जगह इकट्ठा करता है और उन्हें चार कट्टों-बोरों में भर लेता है।जिन्हें यह अपनी बाइक के माध्यम से लेकर हरिद्वार रोड़ की तरफ रफूचक्कर हो जाता है।

ऐसे किया पुलिस ने चोर को गिरफ्तार :—

इंस्पेक्टर डोईवाला ने एसएसआई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।इस पुलिस टीम ने पूर्व में चोरी की घटना में लिप्त व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही डोईवाला से लेकर हरिद्वार तक लगभग 35 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

चोरी की घटना रात के समय होने के कारण सीसीटीवी फुटेज में चोर को कन्फर्म करने में अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी।जिससे पुलिस ने चोर की बाइक का नंबर ट्रेस किया।

मुखबिर की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे से चोरी के इस आरोपी को धर-दबोचा।

पुलिस की पूछताछ में 28 वर्षीय उमेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व भदई राम निवासी ग्राम बल्दीपुरवा तहसील व थाना रूदौली जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश ने बताया कि चोरी करने के बाद कुछ माल उसने लच्छीवाला के पास एक मकान में छुपा दिया था।

कुछ माल को लेकर वह चला गया और रास्ते में बेच दिया। वह दोबारा लच्छीवाला में रखे माल को लेने वापस आ रहा था।जिस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अभिषेक कक्क्ड़ के पिता राजीव कक्क्ड़ (शंटी भाई) ने इस चोरी के खुलासे के लिये डोईवाला पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उन्होंने कहा कि यह डोईवाला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है।

बरामदा माल का विवरण –

1. गोल्ड फ्लैक स्मार्ट फिल्टर सिगरेट- 01 बंडल
2. गोल्ड फ्लैक किंग सिगरेट – 01 ब्रुश
3. गोल्डफ्लैक प्रीमियम सिगरेट – 04 ब्रुश
4. कैवेण्डर गोल्ड फ्लैक सिगरेट – 05 ब्रुश
5. विल्स कैपिस्टन स्पेसल फिल्टर सिगरेट – 10 ब्रुश
6. ड्यूल फ्लैवर टोटल सिगरेट – 04 ब्रुश
7. नगद 6800/- रूपये
8. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या UP42AV- 1425

बरामदा माल की कीमत

कीमत लगभग 1,06,800/-

पुलिस टीम –

1. व0उ0नि0 राज विक्रम सिंह कोतवाली डोईवाला
2. उ0नि0 सन्दीप देवरानी विवेचक कोतवाली डोईवाला
3. कानि0 रविन्द्र टम्टा कोतवाली डोईवाला
4. कानि0 देवेन्द्र नेगी कोतवाली डोईवाला
5. कानि0 हरीश उप्रेती कोतवाली डोईवाला
6 कॉ अमित राणा
7 कॉ नवनीत नेगी (एसओजी)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!