NationalUttarakhand

( प्राकृतिक आपदा ) उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा,3 बालिकाओं के शव बरामद,4 लापता

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें,8077062107
-रजनीश सैनी

पिथौरागढ़ : मानसून सीजन में उत्तराखंड में प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है।जिससे जन-जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।

उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से हुई जानमाल की हानि की जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बादल फटने से हुआ जान-माल का नुकसान :—

पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के ग्राम जुम्मा (Jumma Village) में बादल फटने की घटना हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं।

बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर बीती रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा (Jumma Village) में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर और डीएम पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलवा हटाया जाय। एनएच के जो भी रूट बाधित हो रहे हैं, उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य करण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।

प्रशासन एवं एसएसबी की टीम घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान प्रभावित क्षेत्र में हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फोन से जिलाधिकारी से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!