Dehradun

( प्रकृति प्रेम ) लायंस क्लब ने मनइच्छा मंदिर में लगाये फलदार और धार्मिक महत्व के पौधे

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : धर्मस्थलों की पवित्रता और प्राकृतिक स्वरुप को संजोय रखने के उद्देश्य से लायंस क्लब द्वारा मनइच्छा देवी के मंदिर में फलदार और धार्मिक महत्व के पौधे लगाये गये।

बीते दिन लायंस क्लब डोईवाला की टीम देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर नरेंद्रनगर बाईपास पर स्थित मनइच्छा देवी के मंदिर पहुंची।

लायन चंद्रमोहन कोठियाल ने बताया कि मनइच्छा देवी रानीपोखरी न्याय पंचायत सहित डांडी, बड़कोट सहित कई गांवों की कुलदेवी हैं।
उनकी प्रतिष्ठित पिंडी पांच सौ वर्षों से भी अधिक समय से यहां विराजमान है।
हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने धार्मिक स्थलों के प्राकृतिक रूप को सहेजकर रखें।इसीलिए हम यहां फलदार और धार्मिक महत्व के पौधे लगा रहे हैं।

लायन जसबीर सिंह ने बताया कि प्रकृति और मानव का अनूठा नाता है।लायंस क्लब डोईवाला इस पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति और मनुष्य के संबंध को और प्रगाढ़ करने का काम कर रहा है।

मनइच्छा मंदिर के आस-पास आम,पीपल,आंवला,नीम,कटहल,नीम्बू ,गुड़हल आदि के डेढ़ सौ से अधिक पेड़ लगाये गये।

इस कार्यक्रम में लायन सी एम कोठियाल, लायन एस पी रावत, दीपाकंर बागडी,जसबीर सिंह,अनिल पाल,दया राम पाल, शेर सिंह पाल, लायन पवन वर्मा, पी डी नौटियाल, भोला सिंह, रंजन मलहोत्रा, संजय बजाज, उमेश जौहर, नरेन्द्र चौहान ने पौधरोपण किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!