Dehradun

डोईवाला की क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा स्वाभिमान मंच

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : बीते दिनों डोईवाला में गठित किए गए स्वाभिमान मंच की मुख्य कार्यकारिणी की पहली बैठक झबरावाला में आयोजित की गयी।

जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श कर कई प्रस्ताव पारित किए गए।

स्वाभिमान मंच के के संरक्षक एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण समस्याओं के प्रति हम संवेदनशील होकर कार्य करेंगे।

स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष दरपान बोरा ने कहा कि आम धारणा के विपरीत यह मंच पूरी तरह से गैर राजनीतिक है,जो समाज में रचनात्मक और सकारात्मक कार्य करेगा।

मंच के कोषाध्यक्ष अवतार सिंह सैनी ने झबरावाला खैरी मार्ग को जोडने वाले पुल के निर्माण के साथ चाँदमारी से होकर जाने वाले कच्चे मार्ग का निर्माण कराने के लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाने की बात कही।

मंच की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊषा कोठारी ने नगर पालिका क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा सुधारने की मांग सरकार से की।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, विधि सलाहकार मनीष धीमान, पूर्व प्रभा राम किशन,कुसुम शर्मा, मनीष नैथानी ,किशन सिह नेगी ने भी महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखते हुए संघर्ष की बात कही।

मंच के अध्यक्ष दरपान बोरा की अध्यक्षता महामंत्री संजीव लोधी के संचालन में हुई बैठक में पूर्व प्रधान परमिंदर कौर,मोमिन अली,रूप चंद लोधी,सुरेश सैनी रेखा पंवार आदि मंच के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!