( कड़ा विरोध ) पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जतायी आपत्ति, 2 अगस्त से उत्तराखंड में स्कूल खोलने से हैं असहमत
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 01 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।
कोरोना काल के दौरान प्रदेश के स्कूल खोलने को लेकर नेशनल एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर आपत्ति जताई है।
एसोसिएशन (NAPSR) की ओर से अध्यक्ष आरिफ खान, महासचिव एडवोकेट सुदेश उनियाल, सचिव सोमपाल सिंह, एडवोकेट अनिल ज्ञापन देने के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जब तलक बच्चों के लिए वैक्सीन नही आ जाती तब तक स्कूल न खोले जाएं।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार पिछले वर्ष से शासन और प्रशासन को बार-बार अवगत करा चुके है कि जब तक कोरोना महामारी पूर्णतया समाप्त न हो जाये,तब तक विद्यालय नही खोले जाने चाहिए क्योंकि अभी तक भी 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन अस्तित्व में नही आई है।
लेकिन अब सरकार ने घोषणा की है कि विद्यालय 2 अगस्त से खोले जाएंगे जो कि अनुचित है,क्योंकि एक तरफ सरकार कोरोना की थर्ड वेव के लिए चिंतित है, जिसके लिए कांवड़ यात्रा रोकी जा रही है, अन्य सामुदायिक कार्यो पर रोक है।
12वी कक्षा से ऊपर के विद्यालय खोले नही जा रहे है।
लेकिन सरकार सिर्फ 06 से 12वीं कक्षा तक के लिए विद्यालय खोलने के लिए तत्पर है।
जिसका NAPSR कड़ा विरोध करती है क्योंकि अभी छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन अस्तित्व में नही है।
जब तक सभी छोटे बच्चों को वैक्सीन नही लगाई जाएगी तब तक विद्यालय नही खोले जाने चाहिए। यदि वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय खोले जाएंगे तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जिम्मेवार होगी, जिसका कड़ा विरोध एसोसिएशन करेगी।
बता दे कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में 6 से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू हो जाएंगी।
उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में करीब ढेड़ साल बाद निर्णय किया गया।
जिसमें उत्तराखंड में आगामी 01 अगस्त 2021 से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।
जिसका सरकार ने फैसला लिया था।