DehradunUttarakhand

सड़कों को जगह-जगह खोद कर ना बनाये “दुर्घटना जोन” : आर राजेश कुमार,डीएम,देहरादून

 वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान आज सर्वे चैक से चूना भट्टा रायपुर तक के मोटरमार्ग की स्थिति पर असंतोष जताया।

उन्होंने लो.नि.वि को सर्वेचैक से 750 मी0 तक ड्रेनेज सिस्टम निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों को नजदीक से देखा।

देहरादून के जिलाधिकारी आर राजकुमार सड़क का निरीक्षण करते हुये।

डीएम ने सड़कों पर ईधर-उधर रखी सामग्री,जगह-जगह खुले गढ्ढे और चोक हुई नालियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा सड़कों को जगह-जगह खोद कर दुर्घटना जोन ना बनाये
बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें ताकि जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या से दो चार ना होना पड़े।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साथ में चल रहे लो.नि.वि के अभियन्ताओं को ड्रनेज सिस्टम निर्माण से सड़क पर लगे मलबे के ढेरों को तत्काल बिछाने के निर्देश दिये साथ ही आगामी 15 दिनों में रोड के साथ ही ड्रैनेज कार्य पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने लो.नि.वि की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक संसाधन जुटाकर प्राथमिक से ड्रेनेज कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज सिस्टम से कई स्थानों पर गढ्ढे बन गये हैं जिससे आकस्मिक दुर्घटना संभावित है इस देखते हुए उन्होंने तत्काल गढ्ढे भरवाने का कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान एक स्थान पर ड्रेनेज सिस्टम के अलावा पेयजल लाइन हेतु रखे गये पाईपों का तत्काल संयोजन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से जल संस्थान के अभियन्ता को दिए।

जिलाधिकारी ने आयुध निर्माणी संस्थान से आगे रायपुर मार्ग पर नालियां चोक होने से सड़क पर जलभराव की समस्या के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि ऋषिकेश विपुल सैनी, तहसीलदार सदर दयाराम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!