वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में बुरी तरह से पांव पसार चुके नशे के कारोबार को लेकर नगरपालिका के पांच सभासदों ने एकजुट होकर प्रशासन से ना केवल इस पर रोक लगाने बल्कि हीला हवाली करने पर आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है।
नशे की अवैध कारोबार का है मकड़जाल :—
गौरतलब है की डोईवाला के विभिन्न इलाकों में अवैध नशे का कारोबार अपना मकड़जाल फैला चुका है।
नशे के कैप्सूल से लेकर स्मैक,चरस आदि तमाम तरह के नशे की सामग्री अवैध रूप से चलन में हैं।
ऐसा नहीं है की पुलिस आंख मूंदे बैठी है।
आए दिन जब-तब पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अपनी धर-पकड़ करती रहती है।
लेकिन नशे के अवैध कारोबार में लिप्त तस्कर जमानत पर छूटने के बाद फिर इसी धंधे में जुट जाते हैं।
वही सप्लाई चेन के अंतिम छोर पर बैठे टॉप के तस्कर के खिलाफ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी अपनी कार्रवाई करती रहती है।
बावजूद इसके अवैध नशे का कारोबार बुरी तरह फैला हुआ है।
5 सभासदों ने दी आंदोलन की चेतावनी :–
आज डोईवाला के सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,हिमांशु राणा,संदीप सिंह नेगी,प्रदीप सिंह और बलविंदर सिंह ने डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने भानियावाला अठुरवाला जॉलीग्रांट क्षेत्र में सपेरा बस्ती व केशवपुरी बस्ती में हो रहे नशे के कारोबार,क्षेत्र में बढ़ते भिक्षावृत्ति पर रोक हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग उठाई।प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में नशा बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही बस्ती क्षेत्र में अवैध रूप से रहने व चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए
यदि प्रशासन इस और कोई कार्यवाही नही करता तो सभी जनप्रतिनिधि आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में सभासद वार्ड 10 ईश्वर रौथाण,सभासद वार्ड 3 हिमांशु राणा,सभासद वार्ड 8 संदीप सिंह नेगी,सभासद वार्ड 9 प्रदीप सिंह,सभासद वार्ड 2 बलविंदर सिंह शामिल रहे।