वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला के एक ही घर से कोबरा नाग के 3 बच्चे निकलने से आसपास के लोगों के दिल दहल गए और हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।
VIDEO :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला के दशहरा ग्राउंड के नजदीक रहने वाले रुपेश नामक व्यक्ति के घर में कोबरा नाग का एक बच्चा दिखाई दिया।
जिस पर उन्होंने तुरंत डोईवाला क्षेत्र में ‘सर्पमित्र’ के नाम से प्रसिद्ध भारत भूषण कौशल ‘पेले भाई’ को संपर्क किया।
सांप पकड़ने में महारत हासिल भारत भूषण कौशल जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने रुपेश के घर के बाहर बैठे एक कोबरा नाग के बच्चे को पकड़ा।
तभी उन्हें दरवाजे के पास दूसरा और उसके बाद तीसरा कोबरा नाग का बच्चा भी दिखाई दिया।
पेले भाई ने पूरी सतर्कता के साथ जोखिम लेते हुए इन बेहद जहरीले और खतरनाक तीनों कोबरा नाग के बच्चों को एक-एक कर पकड़ा।
इन तीनों को पकड़ने में पेले भाई को 3 घंटे की अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी।
तब जाकर इन जहरीले नाग के बच्चों से खौफजदा परिवार ने राहत की सांस ली।
भारत भूषण कौशल द्वारा पकड़े गए इन तीनों नाग के बच्चों को सुरक्षित रूप से इनके प्राकृतिक आवास,जंगल में छोड़ दिया गया है।









