वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : आज गन्ना विकास सहकारी समिति डोईवाला में प्रदेश के गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडे निरीक्षण के लिए पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और कर्मचारियों व किसानों की समस्याओं को सुना।
गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने उनको इस दौरान अवगत कराया कि चीनी मिल पर समिति का 98.5 7 लाख रुपए कमीशन बकाया है जिससे कि कर्मचारियों की तनख्वाह देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसको अति शीघ्र दिलाने की मांग के साथ ही समिति के पुराने जर्जर भवन को गिरासु घोषित कर समिति हेतु नए भवन बनवाने की मांग की गई।
गन्ना समिति के संचालकों द्वारा समिति के अस्थाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी उठाई गई।
जिसका आयुक्त महोदय ने अति शीघ्र निराकरण की बात कहीं।
इस दौरान सहायक गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक, चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी मनमोहन सिंह रावत, गन्ना समिति के सचिव गजेंद्र सिंह रावत, गन्ना समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन ईश्वर चंद्र पाल, गन्ना
समिति के संचालक गोविंद सिंह नेगी, संजय शर्मा, व गन्ना परिषद डोईवाला के संचालक अब्दुल रज्जाक, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उम्मेद बोरा सहित समिति के कर्मचारी गण उपस्थित थे।