( आरोप ) फार्मासिस्ट के पद मृत घोषित करने का षड्यंत्र,सीएम पुष्कर धामी से महासंघ ने लगाई गुहार

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : उत्तराखंड प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की गुहार लगाई है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ के के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वर्ष 2005- 06 में तत्कालीन सरकार ने दूरस्थ,दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में अवस्थित 539 स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मासिस्ट के पद सृजित किए थे।
वर्तमान में 539 पदों पर नियुक्त फार्मासिस्ट को अन्यत्र चिकित्सालय में रिक्त हुए पदों पर समायोजित कर उन पदों को मृत घोषित करने का षड्यंत्र चल रहा है जो कि वर्षों से नियुक्ति के लिए बाट जोह रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है।
स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण पद है जो दवा की खरीद-फरोख्त,भंडारण,वितरण से लेकर प्राथमिक उपचार,स्वास्थ्य परामर्शदाता,आपातकालीन सेवा,प्रशासनिक कार्यों में भी पारंगत होता है।
लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में एलोपैथी के फार्मासिस्ट की भर्ती ना होने से प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट हताश और निराश है।
इनमें से कई प्रशिक्षित डिप्लोमा फार्मासिस्ट भर्ती की निर्धारित आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में लगभग 20000 प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट पंजीकृत है।
महासंघ ने सीएम पुष्कर धामी से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में रिक्त हुए पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। महासंघ ने मांग की है कि वर्ष 2005-06 में सृजित किए गए 539 पदों को यथावत रखते हुए समायोजन की प्रक्रिया के फल स्वरुप मृत घोषित ना किया जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार सुलभ कराने हेतु अवशेष 1358 स्वास्थ्य उप केंद्रों पर पद सृजित कर नियुक्ति प्रदान की जाए। वर्ष 2016 में तत्कालीन सरकार द्वारा 600 स्वास्थ्य उप केंद्रों पर पर सृजित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी
जिसे वर्ष 2018 में निरस्त कर दिया गया था इन पदों को पुनर्जीवित करते हुए नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फार्मासिस्ट संवर्ग का गठन कर नव सृजित पदों पर नियुक्ति की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़,उपाध्यक्ष प्रवीन रावत,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह रावत,सचिव रंजन पाल,प्रदेश संयोजक विनोद धीमान,कोषाध्यक्ष आनिल सोनियाल,शिशुपाल कठौट,नरेश शैलेन्द्र नौटियाल आदि शामिल थे।