CrimeHaridwarUttarakhand

( क्राइम ) हरिद्वार की चर्चित “मोरा तारा डकैती” में “ताऊ गैंग” सरगना सहित 8 गिरफ्तार

 वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

हरिद्वार के चर्चित मोरा तोरा ज्वेलर्स डकैती कांड के आरोपियों के साथ पुलिस टीम

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में बीती 8 जुलाई को हुई मोरातारा ज्वेलर्स डकैती का पुलिस ने खुलासा करने का दावा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

8 जुलाई को दिन दहाड़े हुआ था डकैती कांड :—

बीती 8 जुलाई को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले शंकर आश्रम के नजदीक मोरातारा ज्वेलर्स की दुकान में डकैती हुई थी।यह हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती है।

अब पुलिस टीम ने खुलासा करते हुये आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर,चांदी,नगदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

और पकड़ा गया कुख्यात “ताऊ गैंग” का सरगना :—

हरिद्वार पुलिस और एस0टी0एफ0 ने मिलकर 4 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा किया।डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद हुआ है।

उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती के मामलेां में गैंग वांछित था।

घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैग से सम्बन्धित है।

जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चौधरी उर्फ ताऊ का जेल में है।

जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चैधरी है।

इस गैंग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है।

उत्तराखंड की 10 बेस्ट पुलिस टीम ने किया केस वर्कआउट :—

मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एस0टी0एफ0, एफ0एस0एल0 एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया।

टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अल्प समय में दिनांक 11/07/2021 को घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों-

1- सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष
2- हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
3- अभि0 हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर उ0प्र0 हाल निवासी- जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
को गिरफ्तार करते हुए

उनके कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी।

पूछताछ के उपरान्त प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के नामों के उपरान्त 72 घण्टे में घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्तों

(01) सतीश चैधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर,
(02) अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी- यारपुर थाना भवन जिला शामली उ0प्र0,
(03) संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (बर्खास्त सिपाही उ0प्र0),
(04) नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी- ग्राम कुरमाली थाना शामली उ0प्र0
(05) सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, जिला बुलंदशहर, उ0प्र0

को दिनांक 12/07/2021 को खतौली बार्डर से गिरफ्तारी एंव अभियुक्तगण के कब्जे से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।

घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त 1. विकास उर्फ हिमाशुं निवासी-रोहणी दिल्ली

2. जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दविशें दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!