DehradunNationalUttarakhand

स्टडी टूर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,महत्वपूर्ण विषयों पर की वार्ता

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून/Australia : उत्तराखंड के पशु पालन,डेयरी मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा अध्ययन भ्रमण पर ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर हैं इस दौरान उन्होंने अपने स्टडी टूर के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के राज्य कृषि मंत्री डगल्ड सॉन्डर्स से भेंट की.

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा वर्ष 2019 में  Imported Australian Merino Sheep ऑस्ट्रेलिया से आयातित मेरिनो भेड़ों की सफलता पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का आभार व्यक्त किया गया मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा न्यू साउथ वेल्स राज्य कृषि मंत्री डगल्ड सॉन्डर्स को उत्तराखंड की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के भेड़ पालकों के द्वारा अपनाई जा रही तकनीकी तथा आधुनिक भेड़ पालन विधि को उत्तराखंड राज्य में अपनाने व उत्तराखंड राज्य के पशुपालकों के प्रशिक्षण और कौशल विकास सूचना हस्तांतरण में न्यू साउथ वेल्स सरकार से सहयोग किए जाने का अनुरोध किया गया है.

इसके साथ ही कृषि ,डेयरी विकास, मत्स्य पालन व अन्य हेतु ऑस्ट्रेलिया के साथ संभाव्य व्यापार Potential Market की संभावनाओं पर चर्चा की गई है.

राज्य कृषि मंत्री न्यू साउथ वेल्स डगल्ड सॉन्डर्स ने मंत्री सौरभ बहुगुणा को आश्वासन दिया है कि वह उत्तराखंड राज्य में भेड़ पालन, डेयरी विकास ,मत्स्य पालन व अन्य क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

जिसके लिए उत्तराखंड सरकार व न्यू साउथ वेल्स सरकार के मध्य मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग Memorandum of Understanding/Joint Venture ज्वाइंट वेंचर का प्रस्ताव रखा गया.

जिसके अंतर्गत Technology/Information Transfer,Consultation,Training and Skill Development  इत्यादि पर कार्य किया जाएगा.

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से राज्य कृषि मंत्री न्यू साउथ वेल्स डगल्ड सॉन्डर्स द्वारा जनवरी-फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!