DehradunHaridwarNationalUttarakhand

( वीडियो देखें ) मुख्यमंत्री आवास के लिए “पैदल मार्च” पर निकले होटल-ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : कॉविड-2 की मार झेल रहे ट्रांसपोर्ट और होटल व्यवसाय से जुड़े दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर अपनी गुहार लगाने के लिए आज तीर्थ नगरी हरिद्वार से पैदल निकल पड़े हैं।

 वीडियो देखें :— 

ऋषिकेश की ओर से आने वाले पदाधिकारी आज दोपहर का भोजन रानीपोखरी पंचायत भवन में करेंगें जिसके बाद वो डोईवाला में हरिद्वार के जत्थे से मिलेंगें। 

यह पदयात्रा आज शुरू हुई है जो आज रात्रि विश्राम डोईवाला में करेगी।

कल सुबह डोईवाला से यह पदयात्रा देहरादून मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेगी।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने “यूके तेज” से बात करते हुए बताया कि कोविड की लहर में होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बीते दो सालों से पूरी तरह चौपट हो गया है।

ऐसे में इन्हें राहत दिए जाने की आवश्यकता है।

ये हैं प्रमुख मांगें :—

(1) ट्रांसपोर्ट के टैक्स माफी

(2) इंश्योरेंस प्रीमियम को 1 साल बढ़ाये जाने

(3) डीजल पेट्रोल के दामों में कमी करने

(4) चार धाम यात्रा को खोले जाने

(5) उत्तराखंड राज्य में प्रवेश पर आरटी पीसीआर टेस्ट की बाध्यता समाप्त किया जाना है।

इनसे जुड़े संगठनों के लोग हैं शामिल :—

श्री सैनी ने बताया कि इस पदयात्रा में ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए टैक्सी,मैक्सी,जीप कमांडर,टैम्पो ट्रैवलर,बस,ट्रक एसोसिएशन के साथ-साथ होटल व्यवसायियों के दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी शामिल है।

इसमें विशेषकर हरिद्वार,ऋषिकेश,रूड़की,लक्सर के प्रत्येक संगठन से 4 से 5 पदाधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!