Dehradun

मरीजों की सांसे उखड़ी तो “प्राणवायु” ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा में जुटा वांडरर्स और जॉय ग्रुप

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : यूं तो वांडरर्स ग्रुप सामाजिक सरोकारों के लिए अपनी बाइक राइडिंग के माध्यम से जन चेतना का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन कोरोना काल में इस ग्रुप ने  कोविड से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया। 

वांडरर्स ग्रुप और जॉय ग्रुप के मेंबर्स देहरादून जिले में जरूरतमंद कोविड पेशेंट को उसके घर पर नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं। 

ग्रुप के सदस्य सिद्धार्थ वासन ने बताया की इस महामारी के दौर में किसी ऐसे मरीज को जिसकी सांसे अटक रही हो प्राण वायु ऑक्सीजन पहुंचाना बहुत महत्वपूर्ण है।

वांडरर्स और जॉय ग्रुप के सदस्य “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव से इस कार्य को कर रहे हैं। 

सिद्धार्थ वासन ने बताया कि “वसुधैव कुटुंबकम “और “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” इसी को अपना मूल मंत्र मानकर ग्रुप के सदस्य रात दिन कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।

रात दिन सेवा में जुटे घर बार छोड़कर

वांडरर्स और जॉय ग्रुप के सदस्यों ने कोरोना मरीजों की सेवा की खातिर अपना घर बार भी छोड़ दिया है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की वजह से ग्रुप मेंबर को पीपीई किट पहननी पड़ती है। 

जिसके बाद उन्हें अन्य फैमिली मेंबर के संक्रमण की वजह से घर से बाहर रहना पड़ रहा है। 

इसके लिए ग्रुप मेंबर ने देहरादून के किशन नगर में किराए पर घर लिया है। 

जहां से वह इस सेवा कार्य को कर रहे हैं। 

ग्रुप मेंबर ने अलग-अलग क्षमता की ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा किए हैं

जिन्हें वह नि:शुल्क जरूरतमंद मरीजों को घर पर ही पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

कोरोना काल में एक-एक मरीज के लिए ऐसी एक-एक सेवा प्राण को बचाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!