( गुड़ जॉब ) कोरोना से सांसों में हुई दिक्कत तो डोईवाला पुलिस ने दिया ऑक्सीजन सिलिंडर

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
देहरादून : कोरोना से जंग में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम
कर रही उत्तराखंड पुलिस के मानवीय चेहरे की
सभी जगह प्रशंसा हो रही है,ऐसे ही एक मामले में
जब एक सीनियर सिटीजन महिला को कोरोना से सांसों
में दिक्कत हुई तो डोईवाला पुलिस ने तुरंत उन्हें सहायता पहुंचायी।
कहां का है ये मामला :—
डोईवाला के प्रेमनगर बाजार निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र
स्व सरदार जगजीत सिंह निवासी प्रेमनगर बाजार डोईवाला ने
थाने पर सूचना दी कि उनकी माताजी मलकीत कौर पत्नी
स्व सरदार जगजीत सिंह निवासी प्रेमनगर बाजार डोईवाला उम्र 70 वर्ष
जो कि कोरोना पाजिटिव है जिनका कोरोना पाजिटिव होने के कारण
आक्सीजन का स्तर कम हो रहा है तथा उनको सांस लेने में समस्या
हो रही है उनको आक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता है ।
इस सूचना पर इंस्पेक्टर डोईवाला के निर्देशन में गुरप्रीत सिंह की
माता जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड संक्रमण से
बचाव हेतु सभी सावधानियों का पालन करते हुए गुरप्रीत सिंह की
माताजी के उपचार हेतु थाने से आक्सीजन सिलिंडर दिया गया।
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ ,महिला सब-इंस्पेक्टर ज्योति और संदीप शामिल रहे।