
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : आज अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक,
ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा राज्य के सभी जनपदों/वाहिनियों के
प्रभारियो के साथ कोरोना सम्बन्धित बैठक की गई ।
जिसमे महत्त्वपूर्ण निर्णय एवं निर्देश दिये गयेः-
1- अशोक कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि
राज्य के जनपदों में लगने वाले लाकडाउन को सख्ती से पालन कराया जाय
परन्तु इस दौरान मानवीय पहलू का भी ध्यान रखा जाय।
2- समस्त जनपद प्रभारी लाकडाउन के दौरान स्वयं जनपद में भीड नियंत्रण एवं ड्यूटियों का परीक्षण करेंगें।
3- अगर किसी व्यक्ति का बिना मास्क के चालान किया जाता है तो उनको 04 मास्क दिये जांए।
4- समस्त प्रभारी अपने-अपने जनपदों में होने वाले कार्यों को सोशल मीडिया
पर प्रसारित करेंगें साथ ही उस पर नजर भी रखेंगें
ताकि जनता में से किसी व्यक्ति को होने वाली किसी भी परेशानी का तुरन्त उत्तर एवं सहायता दी जा सके।
5- प्रत्येक जनपद प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेगें कि
अगर कहीं कोई व्यक्ति आक्सीजन या कारोना से सम्बन्घित
दवाईयों की कालाबजारी करे तो सम्बन्धित के विरू़द्ध कठोर कार्यवाही करेंगें।
6- माईग्रेन्ट्स के मूवमेन्ट पर नजर रखते हुए उनका प्रतिदिन का डाटा तैयार कर मुख्यालय भेजा जायेगा |
7- जनता को सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से यह अवगत कराया जाय
कि लाकडाउन के दौरान होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।
8- भीड नियंत्रण हेतु जिन स्थानों पर बैरियर लगाने की जरूरत है
वहां पर बैरियर लगाकर नियंत्रण की कार्यवाही की जाए।
मीटिंग में अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी0एम0,
नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था,
श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक,
मार्डनाईजेशन के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा आनलाईन प्रतिभाग किया गया।