
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा
आज रानीपोखरी में अवैध बन रही
दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

यहां प्राधिकरण के द्वारा
गैर-क़ानूनी रूप से बनायी जा रही
तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एमडीडीए के द्वारा
रानीपोखरी चौक पर बिना नक्शा पास कराये,

बाग के पेड़ों के बीच बनायी जा
रही दुकानों को सील किया गया है।
यह कार्रवाई एमडीडीए के जॉइंट सेक्रेटरी के
6 फरवरी 2021 के आदेश के अनुसार की गयी है।
प्राधिकरण द्वारा रानीपोखरी चौक पर भारत भंडारी,
राघव सकलानी और विनय कुमार
की दुकानों को सील किया गया है।
एमडीडीए की कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के
ऐई सुधीर कुमार गुप्ता,जेई विनोद चौहान,एसएन भट्ट,
सतीश कुमार के अलावा ऋषिकेश
तहसील और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।