DehradunExclusivePolitics

( वीडियो देखें ) SDM पर भड़के किसान नेता का डोईवाला चौक पर धमाकेदार भाषण

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :— देश की राजधानी दिल्ली में तीन कृषि कानूनों

को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे

किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला

के किसान उपजिलाधिकारी डोईवाला पर भड़क गये

आप वीडियो देखें :—

हालांकि बाद में उन्होंने नायब तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा।

क्या हुआ डोईवाला चौक पर :—

दिल्ली से किसान नेताओं की कॉल पर संयुक्त किसान मोर्चे

के पदाधिकारियों ने चक्का जाम स्थगित कर

गन्ना कृषक सोसाइटी में एकत्रित होकर

डोईवाला चौक तक एक पैदल मार्च निकाला

जिसके बाद सभी चौक पर धरने पर बैठ गये।

डोईवाला SDM पर क्यूं भड़के किसान नेता हरेंद्र बालियान :—

डोईवाला चौक पर धरना दे रहे किसानों की मांग थी

कि उपजिलाधिकारी धरनास्थल पर आकर उनका ज्ञापन लें।

लेकिन जब वो नही आये तो भारतीय किसान यूनियन के

नेता हरेंद्र बालियान एसडीएम पर भड़क गये।

हरेंद्र बालियान ने कहा कि,”हमने एसडीएम से निवेदन किया था कि

आप हमारा ज्ञापन ले लें फिर आप क्यूं नही आये।

क्या आपने किसानों को खालिस्तानी,पाकिस्तानी साबित कर दिया है ?

ऐसा है तो लिखकर दे दो।

जब देश में कोरोना महामारी फैली तब यही सिख और गुरुद्वारे थे

जो सेवा में लगे हुए थे तब तो आपको

ये खालिस्तानी और पाकिस्तानी नही दिखे।

और 11000 रुपये का जुर्माना :—

हरेंद्र बालियान ने कहा कि जब तक एसडीएम धरनास्थल

पर आकर उनका ज्ञापन नही लेंगें

तब तक वहां से कोई किसान नही उठेगा।

अगर कोई उठता है तो उस पर संयुक्त किसान मोर्चे

की तरफ से 11000 रुपये का जुर्माना किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!