
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला में बने टोल टैक्स को लेकर
स्थानीय जनता में जबरदस्त रोष है।
जनता की इसी आवाज को रविंद्र बेलवाल ने केंद्रीय मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंक के सामने उठाया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीते रोज
अपनी हरिद्वार लोकसभा अंतर्गत जॉलीग्रांट में भाजपा
कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे।
डोईवाला की जनता की इस समस्या को सांसद प्रतिनिधि (मीडिया)
रविंद्र बेलवाल ने निशंक के सामने उठाया।
श्री बेलवाल ने एक ज्ञापन देते हुए केंद्रीय मंत्री निशंक को अवगत कराया
कि डोईवाला की स्थानीय जनता जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स,नौकरीपेशा,
व्यापारी और आम जनता का प्रतिदिन देहरादून आना-जाना होता है
ऐसे में टोल टैक्स डोईवाला की आम जनता पर एक अतिरिक्त बोझ होगा।
इसलिए डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल टैक्स प्लाजा के
20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली जनता के
लिए टोल टैक्स निःशुल्क किया जाये।
गौरतलब है कि इस टोल बैरियर को लेकर कईं
राजनैतिक पार्टियां धरना-प्रदर्शन कर चुकी हैं।
स्थानीय जनता में भी इसे लेकर रोष व्याप्त है।