DehradunHealthUttarakhand

( कोरोना केस ) आज उत्तराखंड में 611 कोरोना पॉजिटिव,13 की मौत

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से जारी

कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में

16350 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है।

आज 611 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

जबकि 655 संक्रमित व्यक्ति आज ठीक हुए हैं।

आज उत्तराखंड में 15136 व्यक्तियों के

सैंपल कोरोना जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।

राज्य में अब तक कोरोना से जुड़े मामलों में

1439 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

आज 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.65 % है।

आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 237

नैनीताल से 101

अल्मोड़ा से 49

उत्तरकाशी से 43

हरिद्वार से 35

चमोली से 34

उधम सिंह नगर से 30

टिहरी गढ़वाल से 22

पिथौरागढ़ से 19

चम्पावत से 18

पौड़ी-गढ़वाल से 15

बागेश्वर से 6

और रुद्रप्रयाग से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!