
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़े,
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड में आज 515 व्यक्तियों के सैंपल लैब जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिसकी पुष्टि स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है।
अब तक प्रदेश में कुल 79656 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिनमें से 71966 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
कोरोना की रिकवरी रेट 90.35 % है।
आज कोरोना संक्रमण के 425 व्यक्ति ठीक हुए हैं।
अब तक कोरोना से जुड़े मामलों में 1320 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
आज कोरोना से जुड़े मामलों में 52 से 81 आयु वर्ग के 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
आज देहरादून से 171,
नैनीताल से 56,
पौड़ी-गढ़वाल से 52,
पिथौरागढ़ से 48,
हरिद्वार से 45,
चमोली से 30,
बागेश्वर से 24,
उत्तरकाशी से 23,
टिहरी-गढ़वाल से 21 ,
उधम सिंह नगर से 18,
रुद्रप्रयाग से 16,
चंपावत से 7
और अल्मोड़ा से 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं।