(कोरोना खबर) 77.15 % कोरोना रिकवरी के साथ आज उत्तराखंड में 457 नये केस

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : पहले के मुकाबले अब उत्तराखंड में
कोरोना संक्रमण के नये केस में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज प्रदेश में 457 नये कोरोना संक्रमण के मुकाबले
1184 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं।
कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट भी
अब बढ़कर 77.15 % चुकी है।
अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 47502 केस हो चुके हैं।
अब कोरोना के एक्टिव केस 10066 हैं।
अब तक राज्य में कोरोना के 36646 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।
आज कोरोना के सर्वाधिक केस वाले टॉप 4 जिले हैं :–
(1) हरिद्वार —-129
(2) देहरादून —-113
(3) उधम सिंह नगर—–76
(4) टिहरी गढ़वाल—-27
इनके अलावा आज अल्मोड़ा से 19,
बागेश्वर—2,
चमोली से 7,
चम्पावत से 21,
नैनीताल से 16,
पौड़ी-गढ़वाल से 15,
पिथौरागढ़ से 2,
रुद्रप्रयाग से 5
और उत्तरकाशी से 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में कोरोना की डबलिंग रेट 38.61 दिन है।
अब तक कोरोना से जुड़े मामलों में 580 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
जिनमें से आज 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।