
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें 8077062107
देहरादून : प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के द्वारा आज देहरादून के
जोगीवाला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सम्मलेन का आयोजन किया गया
जिसमें मंथन के बाद सूबे की सरकार से आठ सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही की बात कही गयी है।
जरुरत पर आती है पीआरडी की याद :—
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मंद्रवाल ने मीडिया के सामने
आरोप लगाते हुए कहा कि विभागों और सरकार को
जरुरत पड़ने पर ही पीआरडी की याद आती है
जिसके बाद वो हमारी वाजिब मांगों की ओर कोई ध्यान नही देते हैं।
हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि यदि हमारी मांगें जायज हैं तो उन्हें पूरा क्यूं नही किया जा रहा है ?
ये हैं संगठन की 8 सूत्री मांगें :—
हवा-हवाई घोषणा पर रोष :—
संगठन ने कहा कि 7 जनवरी को विभागीय मंत्री अरविन्द पांडेय ने
संगठन की 3 मांगों पर कार्यवाही की घोषणा की थी
जो आज तक भी धरातल पर नही उतर पायी हैं।इससे संगठन में रोष व्याप्त है।
G.O. का हो रहा अपमान :—
संगठन ने कहा कि 2013 में केवल उत्तराखंड मूल निवासियों को ही
भर्ती करने का शासनादेश जारी हुआ था
लेकिन अब दूसरे राज्यों के व्यक्तियों को भी पीआरडी में भर्ती किया जा रहा है
जो कि शासनादेश का अपमान है।
15 दिन में जारी हो बेल्ट और बैच नंबर :–
संगठन ने मांग की है कि प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवानों को
पंद्रह दिन के भीतर बेल्ट और बैच नंबर जारी किया जाये।
पीआरडी का ढांचा और नियमावली रहे बरकरार :–
संगठन ने मांग की है कि पीआरडी को युवा कल्याण विभाग से
पृथक कर पीआरडी के 1948 के ढाँचे और नियमावली को यथावत रखा जाये।
विभाग एक तो वेतन अलग-अलग क्यूं :–
संगठन ने मांग की हैं कि कुछ विभागों में पीआरडी जवानों को
एक सामान वेतन नही दिया जाता है।
वेतन विसंगति की संगठन के द्वारा घोर निंदा और विरोध किया जाता है।
होमगार्ड और उपनल के अनुसार हो वेतन बढ़ोत्तरी :—
संगठन ने मांग की है कि होमगार्ड और उपनल में जो वेतन बढ़ोत्तरी की गयी है
उसी के अनुसार पीआरडी की वार्षिक वेतन बढ़ोत्तरी की जाये।
कोविड-19 के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी के बावजूद
पीआरडी जवानों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है
जिसका संगठन विरोध करता है।
प्रशिक्षितों को मिले ड्यूटी :–
संगठन ने मांग की है कि प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवानों को ही ड्यूटी पर रखा जाये।
वेरिफिकेशन का मिले ब्यौरा :–
संगठन ने मांग की है कि विभागों द्वारा नियुक्त पीआरडी जवानों का सत्यापन,
शैक्षिक योग्यता,प्रशिक्षण,मेडिकल प्रमाण पत्र,पुलिस वेरिफिकेशन,मूल निवास आदि
दस्तावेजों का ब्यौरा विभाग और संगठन को उपलब्ध कराया जाये।
सम्मेलन में प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मंद्रवाल,
विनोद कुमार मनीष कुमार सहित काफी पीआरडी जवान
और संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।