
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :उत्तराखंड सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन में
प्रदेश में 298 व्यक्तियों के सैंपल लैब की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है।
राज्य में अब कुल 8552 कोरोना पॉजिटिव के मामले हो चुके है।
उत्तराखंड में अब कोरोना के 2989 एक्टिव केस है।
आज सर्वाधिक 68 मामले देहरादून से हैं।
आज हरिद्वार से कोरोना पॉजिटिव मामले हैं।
इसके आलावा अल्मोड़ा से 5 , बागेश्ववर से 21,
चमोली से 9,हरिद्वार से 38 ,
नैनीताल से 33 , पौड़ी-गढ़वाल से 2 ,पिथोरागढ़ से 2,
टिहरी गढ़वाल से 30,
उधम सिंह नगर से 56 और
उत्तरकाशी से 34 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में इलाज के बाद अब तक कोरोना के 5427 मरीज ठीक हो चुके है।
जिनमे से आज 194 मरीज ठीक हुए है।
राज्य में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 63.46% है।
जबकि कोरोना सक्रमण के मामलो की डबलिंग रेट 28.14 दिन है।