
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ़ उत्तराखंड के द्वारा आज
डोईवाला के गुरुद्वारा लंगर हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता ताजेन्द्र सिंह ताज के द्वारा
जबकि संचालन मंत्री अहसान अली के द्वारा किया गया।
संस्था के संस्थापक बिशप टॉमस मैसी ने कहा कि
सरकार को चाहिए की वो गाइडलाइन बनाकर
सभी धार्मिक स्थलों को अनलॉक करें जिससे पूजा,नमाज,अरदास आदि की छूट मिल सके।
लॉकडाउन के दौरान लोगों पर लगे सभी मुकदमे वापस होने चाहिये।
तेलीवाला कन्टेनमेंट जोन को सील मुक्त किया जाना चाहिए।
जमातियों पर दर्ज मुकदमे समाप्त होने चाहिये।
उत्तर-प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ. कफील की रिहाई होनी चाहिये।
चीन के बॉर्डर पर स्थित गलवान घाटी में शहीदों के प्रति
सम्मान व्यक्त करते हुये मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।
बैठक में जाहिद अंजुम,महताब अली,हरविंदर सिंह हंसी,
इमानुएल मैसी,न्यूट्रन,आइस्टीन आदि उपस्थित थे।