DehradunExclusiveUttarakhand

( काम की खबर ) हाईकोर्ट के अनुसार प्राइवेट स्कूल लेंगें ‘केवल ट्यूशन फीस’,परवादून स्कूल एसोसिएशन ने की मीटिंग

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परवादून स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित की गयी 

जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के संबंधित निर्णय के अनुसार ही फीस लेने इत्यादि विषय पर चर्चा की गयी।

सभी स्कूल करेंगें उच्च न्यायालय के आदेश का पालन :—

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का एसोसिएशन से जुड़े सभी स्कूल स्वागत और सम्मान करते हैं।

प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षा जारी रखी गयी है।

इसलिए ऐसे सभी स्कूल जिन्होंने ऑनलाइन क्लासेज दी हैं वो सभी स्कूल ट्यूशन फीस ले सकते हैं।इसके अतिरिक्त अन्य फीस नही लेंगें।

उचित मामलों पर स्कूल करेंगें विचार :—

श्री लोधी ने कहा कि यदि किसी अभिभावक को कोई समस्या आती है तो उस पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जायेगा।

किसी उचित मामले में आवश्यकता पड़ने पर फीस में रियायत पर भी विचार किया जा सकता है।इस पर सभी स्कूलों के प्रबंधकों ने हामी भरी है।

स्टूडेंट्स से फीस न लें तो टीचर की सैलरी सहित बड़े खर्चे कैसे उठायें :—

मीटिंग में स्कूल प्रबंधकों के द्वारा अपनी समस्या का जिक्र करते हुए कहा गया कि एसोसिएशन से जुड़े लगभग सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज दी हैं

उन्हें टीचर,स्कूल स्टाफ की सैलरी सहित अन्य बड़े खर्चों के लिए संकट से जूझना पड़ रहा है।ऐसे में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं।

यह निर्णय हमारे लिए राहत भरा है जिससे स्कूल और अभिभावकों के बीच की असमंजस की स्थिति समाप्त हुई है।

परवादून स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग में अध्यक्ष रामेश्वर लोधी (रेडियंट पब्लिक स्कूल),मनीष वत्स (रेनेसां द्रोण स्कूल),

आशीष चमोली (दून ग्रामर स्कूल),आकाश बछेती (होली एंजेल स्कूल),सुशील बिजल्वाण (होपवे स्कूल),

धर्मेंद्र भंडारी (सीएनएस स्कूल),गोपाल पाल (हिमालयन पब्लिक स्कूल),

दिनेश राणा (द्रोण स्कूल) के अलावा जी माउंट लिटेरा,दून पब्लिक स्कूल और ग्रीनलैंड स्कूल भानियावाला के प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!