
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : बीते दिन एक ऑल्टो कार और एम्बुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी
जिसमें घायल जॉलीग्रांट के एक स्थानीय व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
पुलिस ने आरोपी को दुर्घटना में शामिल वाहन सहित अरेस्ट कर लिया है।
रानीपोखरी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कल बड़कोट टिहरी गढ़वाल के रहने वाले
दिनेश गुनसोला की ऑल्टो कार की सामने से आ रही एम्बुलेंस से टक्कर हो गयी थी।
जिससे एम्बुलेंस में सवार सैन चौकी जौलीग्रान्ट निवासी
ओमप्रकाश उनियाल पुत्र स्व0 श्री जगतराम उनियाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ओमप्रकाश उनियाल की मृत्यु हो गयी है।
जिस पर उनके पुत्र राहुल उनियाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये
ऑल्टो कार संख्या UK09B 6906 के ड्राइवर दिनेश गुनसोला के ऊपर
तेजी से कार चलाने और टक्कर मारने का आरोप लगाया
जिसके फलस्वरूप उसके पिताजी की मृत्यु हो गयी।
रानीपोखरी पुलिस ने आज इस पर कार्यवाही करते हुए
आरोपी कार चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र राणा,कांस्टेबल 439 धीरेन्द्र यादव,
376 अखिलेश सिंह यादव,1684 करमजीत सिंह शामिल रहे।