CrimeDehradunExclusive

(वीडियो) खनन डंपर के खिलाफ चांदमारी में लोगों का गुस्सा फूटा,देर रात सड़क पर उतरी जनता

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के चांदमारी की बमुश्किल दस फीट चौड़ी सड़क पर खनन सामग्री से ओवरलोडेड अंधाधुंध रफ़्तार से दौड़ते डम्पर के खिलाफ आखिरकार एक बार फिर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने समाधान के लिए कल का समय तय कर रोके डम्पर रवाना करवाये।

वीडियो देखें :—

रात लगभग 9 बजे सामाजिक कार्यकर्त्ता मनीष नेगी और अवतार सिंह की अगुवाई में जनता ने चांदमारी चौक पर खनन डम्पर की आवाजाही रोक दी।

जिससे मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने के साथ ही कुछ डम्पर की लाइन भी लग गयी।

सामाजिक कार्यकर्त्ता मनीष नेगी का कहना है कि तेज रफ़्तार,खनन के डम्पर से चांदमारी गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं।

वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता अवतार सिंह का कहना है कि नैंसी मोड़ से लच्छीवाला जाने वाले वैकल्पिक मार्ग निर्माण को अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष निकल जाने का हवाला देकर ठन्डे बस्ते में डाल दिया है।

डम्पर मालिकों के प्रतिनिधि के तौर पर मौके पर पहुंचे सरदार हैप्पी सिंह ने कहा कि हम किसी भी प्रकार से जनता का अहित नही चाहते हैं।

मोटा टैक्स भरने के बाद दो पैसे कमाने के लिए हमारा खयाल रखते हुए प्रशासन को कोई व्यवस्था बनवानी चाहिए।

मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने जनता की मांग को सुनते हुए अधिकारियों से वार्ता के लिए कल सुबह ग्यारह बजे का समय निर्धारित किया है।

मौके पर मनीष नेगी,अवतार सिंह सैनी,सरदार देवेंद्र मान सिंह,बलबीर सिंह,

नवीन कुमाईं,योगेश सेमवाल,पूर्व सभासद पंकज शर्मा,विकास बिष्ट “विक्की”,

सुनील प्रधान,राजेश गुनसोला,मुकुल थापा,वरदान सेठ,

पूर्व वार्ड मेंबर सरदार सरमीत सिंह,सरदार हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!