वायरल हो रहा है कोरोना काल में पुलिस सेवा पर,जुबिन नौटियाल का गाया सॉन्ग “जज्बा”

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में जिस सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है।
उसे देहरादून के एसपी क्राइम,लोकजीत सिंह ने अपने शब्दों में उकेरने का काम किया है।
आप सॉन्ग देखिये :—
आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “जज्बा” नाम से इस गीत का लोकार्पण किया।
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने इस सॉन्ग को कंपोज़ कर गाया है।
इस गाने को अक्षय और राहुल ने एडिट किया है।
5 मिनट की अवधि के इस सॉन्ग में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिसकर्मियों के द्वारा रात-दिन,बारिश-बून्द की परवाह किये बगैर झुग्गी-बस्तियों,सुदूर पहाड़ी गांव में राशन पहुंचाने की ही नही
बल्कि खुले घूम रहे पशुओं के भी राशन आदि के इंतजाम की फुटेज दिखायी गयी है।
पुलिसकर्मियों ने जिस जज्बे के साथ इस दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है
उसे लोकजीत सिंह के लिरिक्स और जुबिन नौटियाल की आवाज ने बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है।
इसीलिए इस सॉन्ग का नाम “जज्बा” रखा गया है।