DehradunExclusiveNationalUttarakhandWorld
96 अमेरिकी नागरिकों को ले देहरादून एयरपोर्ट से विशेष विमान ने भरी उड़ान

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : देश भर में लॉकडाउन के चलते सभी हवाई अड्डों से
नियमित उड़ानों का परिचालन बंद चल रहा है।

ऐसे में विशेष परिस्थितियों में अमेरिकी नागरिकों को ले
आज एक विमान ने देहरादून विमानपत्तन से उड़ान भरी।
देहरादून विमानपत्तन के निदेशक डी.के. गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आज शाम 6:20 बजे एयर इंडिया का विशेष विमान
AI 1423 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा।
जहां से 96 अमेरिकी नागरिकों को लेकर
7 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से लेकर
प्रतीक्षा के दौरान स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा
हेल्थ चेक अप सहित सभी प्रीकॉशन लिए गए।