DehradunHealthNationalUttarakhand

कोरोना पर डॉ. विजय धस्माना का सन्देश और सीएम से सुरक्षा उपकरणों की गुहार

सटीक,विश्वसनीय ख़बरों के लिये रजनीश सैनी 
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : दुनिया भर में अपना प्रकोप दिखा रहे “कोरोना वायरस” को लेकर स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति

डॉ. विजय धस्माना ने जॉलीग्रांट हॉस्पिटल स्टाफ के नाम सन्देश देने के साथ ही

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सुरक्षा उपकरणों की गुहार लगायी है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत से की यह मांग :—

डॉ. विजय धस्माना ने मुख्यमंत्री को बताया है कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए

हिमालयन हॉस्पिटल राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

आप वीडियो देखियेगा:—

COVID-19 से ग्रसित मरीजों के ईलाज के लिए हिमालयन हॉस्पिटल में 300 बेड को आरक्षित कर दिया गया है।

बीमार मरीजों को सेवाएं देने वाले डॉक्टरों,नर्सों और अन्य स्टाफ को सुरक्षा उपकरण कहीं से भी नही मिल पा रहे हैं।

आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की पूर्ति में हमें आपकी आवश्यकता है।

डॉ. विजय धस्माना के हिमालयन हॉस्पिटल स्टाफ़ को दिए सन्देश के 5 प्रमुख बिंदु :—-

(1) एक अदृश Creature ने आज पुरे विश्व को जकड लिया है।एक ऐसा Creature जो हमारी आंखों से दिखाई नही देता है उसने बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्षों को रुला के रख दिया है।

(2) समय-समय पर जीवन की प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं।आज जीवन में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता इस कोरोना वायरस से युद्ध जीतना है।

यदि हम सभी नॉर्म्स का पालन करें तभी कोरोना वायरस को हरा पायेंगें।

(3) हमारा (हिमालयन) हॉस्पिटल पिछले 25 सालों से अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है।

इस (कोरोना वायरस के )चैलेंज से हम भाग नही सकते हैं।हम इससे पीछे नही हट सकते।

हमें तो फ्रंट फुट पर बैटिंग करनी होगी।हमारे पास कोई मरीज आता है तो हम उसे मना नही कर सकते हैं।

(4) जिस वक़्त डॉक्टर,नर्स और अन्य स्टॉफ यहां (हॉस्पिटल) में अपनी सेवाएं दे रहे होंगें मैं स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं कि घर पर आपके माता-पिता,परिवार को किसी तरह की कोई दिक्कत नही आने दूंगा।

(5)मैं आपको एक मोटो दे रहा हूँ ,ब्रेक द चेन ऑफ़ कोरोना वायरस,COVID-19 ये तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर काम करेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!