देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा देश में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने की बात कही गयी है।
जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बाबत एक हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है।
कौन से हैं ये दो मामले :—
भारत सरकार ने जानकारी देते हुए देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के दो नए मामलों की पुष्टि की है।
इनमें से एक मरीज दिल्ली जबकि दूसरा तेलंगाना का है।
दिल्ली का मरीज पूर्व में इटली की यात्रा कर चुका है जबकि तेलंगाना का मरीज दुबई की यात्रा कर चुका है।
इससे पूर्व केरल के तीन छात्रों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि हुई थी जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी।
रद्द रहेंगें ई-वीजा :—-
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए ईरान,इटली,कोरिया और सिंगापुर की गैर-जरुरी यात्रा न करने की सलाह दी है।
भारत सरकार के अगले आदेश तक चीन और ईरान के ई-वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी स्थित पर नजर बनाये हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी उच्चतम स्तर की मॉनिटरिंग और सेवाएं दे रहा है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 90000 मामले सामने आये हैं।
जिनमें से 3000 मरीजों की मौत हो चुकी है।