देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107
देहरादून : डोइवाला में आज अलग-अलग दुर्घटनाओं में नौ व्यक्ति घायल हो गए हैं।
आज दोपहर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा एक लोडर वाहन पलट गया जिससे उसमें सवार 6 व्यक्ति घायल हो गये हैं।
लोडर में सवार रिंकू,कमला देवी,नेहा,हिमांशु,प्रतिज्ञा और सुनीता घायल हुए हैं।
ये सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
यह रोड एक्सीडेंट लच्छीवाला के निर्माणाधीन टोल बैरियर के नजदीक हुआ है।
दूसरा रोड एक्सीडेंट चांदमारी में हुआ।
दुधली रोड चांदमारी पर स्कूटी सवार युवती घायल हुई है।
अंकिता नाम की यह युवती कुड़कावाला में ब्यूटी पार्लर चलाती है।
इसके साथ ही दीपक कुमार पुत्र आजाद राठौर भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।
पतंग उड़ाते छत से गिरा :–
डोईवाला की मस्जिद के निकट चांदमारी रोड निवासी सुभान नामक 9 वर्षीय लड़का पतंग उड़ाते हुए छत से गिरकर घायल हो गया है।
सुभान पुत्र सलीम के पैर में चोट आयी है।