(वीडियो देखें)बजरंग दल,VHP ने डोईवाला में निकाली भाजपा जिलाध्यक्ष की शवयात्रा,पुलिस में दी तहरीर
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107
देहरादून : CAA के पक्ष में कल भारतीय जनता पार्टी की रैली के बाद आज डोईवाला में बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद् और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिलाध्यक्ष की शव यात्रा निकाली।
(आप पूरा वीडियो देखें,सारा मामला समझ आ जायेगा। )
आप वीडियो देखियेगा :—-
आज क्या हुआ :—–
बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद् और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने डोईवाला रेलवे स्टेशन से शुरू करके डोईवाला चौक पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की शवयात्रा निकाली।
डोईवाला चौक के बाद शवयात्रा सौंग पुल के पास पहुंचने के बाद शव को नदी के किनारे यह कहते हुए धक्का देकर गिरा दिया गया कि इसे आग भी नसीब न हो।
क्या है मामला :—-
बीते दिन डोईवाला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की उपस्थित में CAA के पक्ष में की गयी जनसभा के बाद एक रैली का आयोजन किया गया।
इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए जा रहे कुछ नारों पर आपत्ति जतायी।
बजरंग दल का आरोप है कि उनके साथ शमशेर सिंह पुंडीर ने अभद्रता की है।
इसके बाद कल बजरंग दल की ओर से डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर देकर जिलाध्यक्ष के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है।
ये रहे उपस्थित :—
विश्व हिन्दू परिषद् नगर अध्यक्ष राकेश सिंह,दुर्गा वाहिनी अध्यक्ष भावना ठाकुर,अंकित राजपूत,
अविनाश सिंह,अभिषेक,सुमित,पंकज कुमार,ओम उपाध्याय,संदीप जायसवाल,विक्रम भंडारी,
अर्जुन,वैभव,अनिल खत्री,यश सोनकर,नितिन राणा आदि ।