देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” 8077062107
देहरादून :डोईवाला के एक बैंक के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है।
जिसकी शिनाख्त हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5 बजे डोईवाला के मिस्सरवाला स्थित
सिंडिकेट बैंक के पास एक लाश पड़ी हुई मिली।
राहगीरों ने इसकी सूचना डोईवाला पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस की जाँच-पड़ताल में उस व्यक्ति की पहचान हो पायी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के डॉक्टर के अनुसार
व्यक्ति की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है
क्यूंकि लाश के शरीर पर कोई बाहरी चोट का कोई निशान नही है।
मृतक की शिनाख्त रामसजन साहनी पुत्र मेथारु साहनी जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी ने “यूके तेज़” को बताया कि उसका पति
पिछले 4 महीने से डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में रह रहा था